कलेक्टर ने जनदर्शन में सुनी आम नागरिकों की समस्याएं

 

गरियाबंद।कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल ने जनदर्षन में जिले के अलग-अलग क्षेत्र से आये लोगों की मांग, समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आज जनदर्शन में 77 लोगों की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना और संबंधित अधिकारियों को आवेदनों का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए। जनदर्शन में ग्राम सेम्हरा के जितेन्द्र साहू ने श्रम कार्ड सुधारने, ग्राम कुटेना के अनुकुमार महिलांगे ने ऋण पुस्तिका में रकबा दर्ज कराने, ग्राम मुरमुरा के खेलूराम साहू ने पशु शेड निर्माण हेतु, ग्राम भेन्ड्री के समस्त ग्रामवासी ने अतिक्रमण  हटवाने, ग्राम बरबाहली की कु. भूमिका प्रधान ने रोजगार प्रदाय करने, ग्राम बिरोडार के प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में आहता निर्माण एवं शाला परिसर पर विद्युत पोल हटाने, ग्राम घटौद की धनेष्वरी सिन्हा ने मुख्यमंत्री आवास की द्वितीय किस्त की राषि दिलाने, ग्राम रांवड़ की ओम कुमारी ने विद्यवा पेंषन दिलाने, गरियाबंद वार्ड नम्बर - 02 के लोगों ने 11 के.व्ही बिजली तार की ऊंचाई बढ़ाने एवं नया तार लगााने, कुण्डेलभाठा धान संग्रहण केन्द्र के श्रमिकों ने मजदूरी भुगतान एवं पीएफ की राषि दिलाने, ग्राम कोसमबुड़ा के विष्णुदास, देषकुमार, गुवाल एवं उर्मिला बाई ने तेन्दूपत्ता की राषि दिलाने, ग्राम खुसरूपाली एवं नवाडीह के लोगों ने मुख्यमंत्री सड़क योजना के तहत छुरा एवं फिंगेष्वर मुख्य मार्ग तक सड़क निर्माण कराने आवेदन प्रस्तुत किये। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ  रीता यादव, अपर कलेक्टर  अरविंद पाण्डेय सहित विभाग प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments