कक्षा आठवीं का छात्र पिस्टल लेकर पहुंचा स्कूल, पिता और चाचा गिरफ्तार

 


जांजगीर-चांपा। गुरूकुल स्कूल के कक्षा आठवीं में पढ़ने वाला छात्र सोमवार को अपने पिता की आलमारी में रखे पिस्टल को लेकर दोस्तों को दिखाने के लिए स्कूल लेकर चला गया था। बैग की जांच के दौरान स्कूल के शिक्षक को छात्र के बैग से पिस्टल मिला। पुलिस स्कूल पहुंची और छात्र से पिस्टल के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने छात्र के पिता के घर की तलाशी ली तो वहां एक तलवार भी मिला। पुलिस ने छात्र सहित उसके पिता और चाचा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। मामला कोतवाली थाना जांजगीर का है। केरा रोड जांजगीर में संचालित लालू स्वीट्स के संचालक लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा 45 वर्ष पिता आनंद राम कहरा का पुत्र गुरूकुल स्कूल में कक्षा आठवीं का छात्र है। सोमवार 12 अगस्त को वह अपने पिता की आलमारी में रखे पिस्टल को लेकर दोस्तों को दिखाने के लिए स्कूल लेकर गया था। सोमवार को बैग की जांच के दौरान स्कूल के शिक्षक महेंद्र सिंह राठौर को छात्र के बैग से पिस्टल मिला। जिसकी सूचना उन्होंने विद्यालय के प्राचार्य को दी। प्राचार्य की सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी प्रवीण कुमार द्विवेदी स्टाफ के साथ स्कूल पहुंचे और छात्र से पिस्टल के बारे में पूछताछ की। जिस पर छात्र ने बताया कि पिस्टल को अपने पिता की आलमारी से निकालकर दोस्तों को दिखाने के लिए लेकर आया था। इस पर पुलिस ने लखनेश्वर उर्फ कल्लू कहरा और उसके भाई लालू कटकवार 35 वर्ष से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि पिस्टल और एक तलवार को बासुकीनाथ झारखंड से खरीदकर लाया था। जिस पर पुलिस ने दोनों भाईयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। वहीं छात्र को किशोर न्यायालय जांजगीर में पेश किया गया जहां से उसे बाल संप्रेक्षण गृह कोरबा भेजा गया।

Post a Comment

0 Comments