सुकमा से दंतेवाड़ा जाने वाली मार्ग बंद

 


सुकमा। मानसून के दस्तक देते ही देशभर में भारी बारिश का दौर देखने को मिला। प्रदेश के कई जिलों में बारिश की वजह जलभराव की स्थिति देखने को मिली थी। तो वहीं कई ग्रामीण इलाकों में बारिश के कारण कच्चे मकान गिर गए थे। वहीं लगातार रूक-रूक कर हो रही बारिश की वजह से नदी तालाब उफानों पर है। वहीं जगरगुंडा के चिंतावागु नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं, जिसने लोगों की चिंता बढ़ा दी है।

बता दें कि, भारी बारिश के कारण लगातार पानी का जलस्तर बढ़ने से 20 सालों बाद चिंतावागु नदी के पुल के ऊपर पानी आया गया है, जिस वजह से जगरगुंडा और दोरनापाल के बीच दंतेवाड़ा मार्ग बंद हो गए हैं। जिससे आम लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में आज रक्षा बंधन के दिन लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। वहीं इस बीच प्रशासन ने लोगों से उफनते नदी पार ना करने की अपील की है।

Post a Comment

0 Comments