रायपुर। राजधानी रायपुर की बहुप्रतिक्षित इस्कॉन, श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव बहुत ही धूमधाम से इस्कॉन के नए भव्य मंदिर प्रांगण में मनाया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में देश-विदेश से श्रद्धालु इस्कॉन मंदिर पहुंच चुके है। सुबह से ही मंदिर प्रांगण में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव का उत्साह देखते ही बन रहा था। वैदिक आचार्याें के मार्गदर्शन में सुबह से मंदिर में पूजा-अर्चना और अनुष्ठान शुरू हुए और मंदिर प्रांगण श्रीकृष्ण के जयकारों से गूंजता रहा। कोलकाता से गुलाब, मोंगरा और चमेली के फूलों आज श्री श्री राधा रासबिहारी के श्रीधाम को सजाया गया। वहीं, मुंबई और वृंदावन धाम के वस्त्रों और सामग्रियों से भगवान का श्रृंगार किया गया। महोत्सव के पहले दिन विश्व प्रसिद्ध श्रीकृष्ण नंदोत्सव का मंचन करते हुए जयपुर के भारतीय कला संस्थान ने अपनी प्रस्तुति दी। संस्थान के कलाकारों ने कृष्ण प्रेम से श्रद्धालुओं को ओतप्रोत करते हुए नंदोत्सव की झलक पेश की, जिसमें श्री कृष्ण जन्म लीला, गौर निताई लीला, महारास, मयूर नृत्य का मंचन करते हुए फूलों की होली खेली गई। इधर, अनुष्ठानों के क्रम में शनिवार को सुबह 4.30 बजे से मंगल आरती, श्रृंगार आरती व गुरू पूजा, सुबह 8 बजे श्रीमद्भागवतम् कथा, 9 बजे हवन पूजन, दोपहर 1 बजे महाप्रसाद, शाम 4.30 बजे से भजन-कीर्तन हुआ और शाम 5.30 बजे श्रीकृष्ण के जीवन संबंधित प्रसंगों पर आधारित प्रवचन हुआ, जिससे श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हुए।
तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में मुंबई और वृंदावन के रॉक बैंड की भव्य संगीतमयी प्रस्तुति प्रदेशवासियों के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठान और भजन कीर्तन 18 और 19 अगस्त को दिनभर चलेंगे। इसी क्रम में रविवार 18 अगस्त को मुंबई के लीला 'द स्पिरिचुअल रॉक बैंड', सोमवार 19 अगस्त को श्रीधाम वृंदावन के माधवाज रॉक बैंड की विशेष प्रस्तुति होगी एवं दोनों दिनों के कार्यक्रम शाम 6.30 बजे आयोजित होंगे। साथ ही 25, 26 और 27 अगस्त को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन होगा, जिसमें बाल महोत्सव फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भक्ति नृत्य, श्री कृष्ण जन्माष्टमी महा-महोत्सव एवं भजन संध्या और शील प्रभुपाद व्यास पूजा महा-महोत्सव जैसे अनेक अनुष्ठान और कार्यक्रम होंगे।
वहीं, 18 अगस्त, रविवार को अनुष्ठानों का यही क्रम चलेगा और शाम 5.30 बजे से श्रीमान गौरांग प्रभु द्वारा प्रवचन होगा। अगले दिन 19 अगस्त, सोमवार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन सुबह 4.30 बजे मंगल आरती, 5 बजे श्री विग्रहों का नए मंदिर में स्थापना, 7.30 बजे गुरू पूजा, 8 बजे परम पूज्य लोकनाथ स्वामी महाराज द्वारा श्री बलराम बाललीला का गुणगान, 9 बजे हवन-पूजा अभिषेक, सुबह 11 बजे उत्सव विग्रह श्रृंगार एवं राजभोग अर्पण, दोपहर 12.30 बजे श्री विग्रहों का प्रथम दर्शन एवं महाआरती, 1 बजे महाप्रसाद, शाम 4.30 बजे भजन-कीर्तन, शाम 5.30 बजे श्रीमान अमोघ लीला प्रभु द्वारा प्रवचन होगा।
इस्कॉन मंदिर अध्यक्ष एच एच सिद्धार्थ स्वामी ने सभी से इस्कॉन के नए मंदिर में श्री श्री राधा रासबिहारी जी मंदिर प्राण प्रतिष्ठा और श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव पर आयोजित समस्त पावन कार्यक्रमों में सम्मिलित होने सादर आमंत्रित किया है।
0 Comments