बीजापुर जिले को नशामुक्त कराने कलेक्टर ने दिलाई शपथ

 


 

बीजापुर। भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, नई दिल्ली एवं जिला प्रशासन के निर्देश के परिपालन मे नशा मुक्त भारत अभियान  (NMBA) अतंर्गत ष्विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतंत्र" की थीम पर समाज कल्याण विभाग द्वारा बीजापुर जिले के समस्त विद्यालयों, शैक्षणिक संस्थाओं, कॉलेजों, विश्व विद्यालयों, पालीटेक्निक कॉलेजों एवं सार्वजनिक स्थानों मे ड्रग्स के खिलाफ एवं नशा मुक्ति हेतु देशव्यापी सामुहिक प्रतिज्ञा का आयोजन किया गया। जिला कार्यालय बीजापुर के नेशनल इनफॉर्मेटिक्स सेंटर (NIC) में  Webex  (वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) के माध्यम से उक्त कार्यक्रम में जिला अधिकारी सम्मिलित हुए। साथ ही कार्यालय कलेक्टर जिला बीजापुर के इंद्रावती भवन में कलेक्टर श्री अनुराग पांडेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव के द्वारा समस्त जिला अधिकारियोध्कर्मचारियों एवं जनमानस को नशा मुक्ति हेतु ग्रहण कराया गया। इस दौरान एसडीएम बीजापुर जागेश्वर कौशल, पुलिस उप अधीक्षक तुलसी राम लेकाम, उप संचालक समाज कल्याण कमलेश पटेल, जिला कोषालय अधिकारी महावीर टंडन, एसडीओ फॉरेस्ट देवेन्द्र गोड़ सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे। NMBA अंतर्गत उपरोक्त देशव्यापी सामूहिक प्रतिज्ञा कार्यक्रम में कुल 10543 विद्यार्थी, युवा, महिलाएं, अधिकारीध्कर्मचारी जन सामान्य ने शपथ ग्रहण किया।

Post a Comment

0 Comments