जांजगीर। सुबह जब पुजारी ने देखा कि मंदिर परिसर के भवन जहां दान पेटी रखा था। उस कमरे का ताला टूटा हुआ है । इसके बाद मंदिर प्रबंधन समिति को सूचना दी गई। फिर समिति के सदस्यों ने पुलिस को जानकारी दी। कोतवाली थाना व नैला चौकी प्रभारी मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से पूछताछ कर सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रहे हैं। पुलिस के अनुसार वीडियो में तीन युवक चोरी करते दिख रहे हैं। मंदिर परिसर के पीछे बने भवन के दरवाजे से दो लोग भवन में प्रवेश किए फिर एक मंदिर परिसर के अंदर से प्रवेश कर ताला को तोड़कर तीन दान पेटी को लेकर फरार हो गए। वहीं पुजारी के मोबाइल को भी ले गए। बताया जा रहा है कि तीनो चोर अपने चेहरे में कपड़ा बांधे हुए थे। चोरों का वीडियो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, चोर कैमरा को भी ढकने की कोशिश करते दिख रहे हैं। इसके पहले भी मंदिर परिसर में तीन बार चोरी की घटना हो चुकी है। मंदिर प्रबंधन द्वारा दान पेटी रखी जगह में सीसीटीवी नहीं लगाया गया था। मंदिर समिति के सदस्यों के अनुसार दान पेटी में लगभग डेढ़ से 2 लाख रुपए रहा होगा। पुलिस मामले में लोगों व समिति के सदस्यों से पूछताछ कर जानकारी जुटा रही है वहीं सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की गई है।
0 Comments