इस मामले पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सीएम ममता बनर्जी अपनी सरकार की असफलताओं को छिपाने के लिए तरह-तरह की बयानबाजी कर रही हैं, सच बता यह है कि वह अपराधियों के साथ खड़ी हैं. पश्चिम बंगाल जो बुद्धजीवियों का राज्य होता था वहां आज खुले में सांस लेना मुश्किल हो रहा है. विशेष तौर पर महिलाओं के खिलाफ लगातार अत्याचार की घटनाएं हो रही हैं, वहीं ममता बनर्जी की पुलिस अपराध करने वालों पर एक्शन लेने की बजाय आवाज उठाने वालों पर कठोरता से कार्रवाई कर रही हैं. इस मामले को लेकर हाई कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक तमाम बड़ी संस्थाओं ने प्रतिकूल टिप्पणियां की. इसके बाद भी ममता बनर्जी हर तरह का प्रयास कर रही हैं कि उनके खिलाफ कोई कार्रवाई न हो. इसी वजह से वह इस तरह के बयान दे रही हैं लेकिन उनके इन बयानों से कुछ होने वाला नहीं है. बंगाल की जनता उनके खिलाफ हो चुकी है और जब भी चुनाव होंगे तब ममता दीदी सत्ता से बाहर हो जाएंगी.
0 Comments