कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जिसमे चौकी इंचार्ज को एसपी ने ससपेंड कर दिया है। चौपुन्ना क्षेत्र के भावलपुर चौकी इंचार्ज रामकृपाल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह एक सब्जी व्यापारी से 3 किलो आलू की रिश्वत मांगते हुए सुनाई दे रहे हैं।
दरअसल, सब्जी व्यापारी का पुलिस चौकी में कोई मामला आया था। इस पर चौकी इंचार्ज रामकृपाल ने सब्जी व्यापारी से 3 किलो आलू देने की मांग की। जब सब्जी व्यापारी ने अपनी आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए इस मांग को पूरा करने में असमर्थता जताई, तो दारोगा ने उसे धमकी दी और कहा कि वह अपनी जमानत का इंतजाम कर ले। घबराए व्यापारी ने आखिरकार 2 किलो आलू देने की पेशकश की, जिसे चौकी इंचार्ज ने स्वीकार कर लिया और मामला निपटाने का आश्वासन दिया।
व्यापारी ने इस बातचीत की रिकॉर्डिंग कर ली, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। जब यह मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया, तो कन्नौज के पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने तत्काल कार्रवाई की। एक जांच टीम ने चौकी इंचार्ज रामकृपाल को दोषी पाया, जिसके बाद उन्हें सस्पेंड कर दिया गया और उनके खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी जारी किए गए हैं।
इस घटना के बाद पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। यह मामला दिखाता है कि कैसे कुछ पुलिसकर्मी अपनी वर्दी का दुरुपयोग कर जनता से रिश्वत मांगते हैं, चाहे वह कितनी ही छोटी क्यों न हो। अब देखना यह है कि इस मामले में आगे और क्या कदम उठाए जाते हैं।
0 Comments