बाइक से शराब परिवहन करते दो कोचिए पकड़ाए

 


बालोद। आदतन शराब परिवहन करने वाले दो आरोपीयों को अर्जुन्दा पुलिस ने गिरफ्तार किया। मुखबीर सूचना पर अर्जुंदा पुलिस द्वारा ग्राम मटेवा चौक के पास दो व्यक्ति मोटर सायकल वाहन कमांक सी०जी० 04 एल एफ 4751 से आते दिखा जिसे रोककर नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चला रहे व्यक्ति अपना नाम घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल साकिन मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा व मोटर सायकल के पीछे बैठे व्यक्ति अपना नाम बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल साकिनान मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद (छ0ग०) का रहने वाला बताया। दोनों संदेहियों के बीच में रखे एक काले रंग का कपड़े का थैला की तलाशी ली गई जिसे खोलकर देखने पर थैले में रखा 32 पौवा देसी प्लेन शराब प्रत्येक पौवा में 180- 180 एम०एल० शराब भरी हुई सीलबंद कुल 5.760 बल्क लीटर कीमती 2880 रूपये मिला। आरोपियों के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबध्द कर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। नाम आरोपी - 01.घनेश्वर साहू पिता बृजलाल साहू उम्र 36 साल मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद 02.बृजलाल साहू पिता स्व० निहाल सिंह उम्र 66 साल मोहंदीपाट थाना अर्जुन्दा जिला बालोद


Post a Comment

0 Comments