रिमझिम बारिश से रायपुर भीगा, प्रदेश में चार दिन और बारिश की संभावना

 

रायपुर। प्रदेश में मानसून ने फिर गति पकड़ ली है। इसी वजह से बीते 24 घंटे में रायपुर समेत राज्य के कई हिस्सों में अच्छी बारिश हुई। बस्तर के दुर्गकोंदल में सबसे ज्यादा 90 मिमी पानी गिरा। मौसम विज्ञानियों के अनुसार बंगाल की खाड़ी में सिस्टम बनने से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आने लगी है। यह सिस्टम उत्तर-पश्चिम भारत की ओर आगे बढ़ेगा। सिस्टम के साथ समुद्र की नमी भी आएगी। इस नमी से ही अगले तीन-चार दिनों तक प्रदेश के सभी हिस्सों में बारिश की स्थिति बनेगी। सिस्टम का प्रभाव उत्तरी छत्तीसगढ़ में ज्यादा रहेगा।

इसलिए सरगुजा और बिलासपुर संभाग में भारी बारिश के हालात बनेंगे। दोनों की संभागों के सभी जिलों में 20 अगस्त तक कहीं-कहीं पर मध्यम से भारी बारिश बारिश होगी। रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में बादल रहेंगे। इन क्षेत्रों में अगले तीन-चार दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश होगी।

प्रदेश में 16 अगस्त तक औसत से 7% ज्यादा पानी गिर चुका है। 1 जून से 16 अगस्त तक 823.9 मिमी बारिश हुई, जबकि इस वक्त तक का औसत 773.2 मिमी है। बीजापुर में औसत से 81 फीसदी अधिक बारिश हुई। बलरामपुर में औसत से 69 फीसदी ज्यादा।


Post a Comment

0 Comments