रायपुर। राजधानी में डाक्टरों का सम्मानित करने के लिए सम्मान समारोह का आयाेजन किया गया। इसमें अपने-अपने क्षेत्रों में समाज को उत्कृष्ट स्वास्थ्य सेवा प्रदान कर रहे 80 से अधिक डॉक्टरों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में 120 से अधिक प्रतिनिधियों ने भाग लिया। सभी को स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और एम्स रायपुर के डीन डॉ आलोक अग्रवाल ने सम्मानित किया। जेसीआई रायपुर मेडिको सिटी के अध्यक्ष डॉ. आशीष सिन्हा 2024, सचिव डॉ. आनंद बंसल, डॉ. अनिल गुप्ता अध्यक्ष 2023, डॉ मनीष गुप्ता, डॉ. जितेंद्र सराफ, डॉ. दीपक अग्रवाल, डॉ. उत्कर्ष त्रिवेदी, डॉ. केके साहू, डा. अर्पण चतुरमोहता, डा. विकास भोजसिया, डा. अश्वनी देवांगन, सौरभ बरड़िया और कई प्रतिष्ठित डॉक्टर मौजूद थे।
0 Comments