छत्तीसगढ़ के 5 जिलों में यलो अलर्ट:रायगढ़, जशपुर, जांजगीर, सक्ती, सारंगढ़ में बरसात; अब तक 938 मिमी बरसा पानी

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ में यलो अलर्ट जारी किया गया है। जांजगीर-चांपा, जशपुर, रायगढ़, सक्ती, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में बारिश के साथ बिजली गिर सकती है।

मौसम विभाग के मुताबिक 29 अगस्त से मानसून फिर एक्टिव होगा, जिससे 30 अगस्त को कई जगहों पर भारी बारिश हो सकती है।

प्रदेश में 1 जून से 27 अगस्त तक 938.8 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है जो औसत से 5% अधिक है। मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 890.6 मिमी बारिश होनी चाहिए थी। लेकिन बारिश उससे अधिक हुई है। बीजापुर और बलरामपुर दो ऐसे जिले हैं जहां भारी बारिश हुई है। 5 जिलों में औसत से अधिक वर्षा हुई है।

Post a Comment

0 Comments