रायपुर। नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा ने शुक्रवार को सड़क रोशनी व्यवस्था से संबद्ध जोन इंजीनियर्स व कार्य एजेंसी ई.ई.सी.एल. की टीम की बैठक लेकर व्यवस्था सुदृढ़ करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां पर निरंतर शिकायतें आती है, उसके तारों व कनेक्शन की नए सिरे से जांच करें तथा शिकायतों के निराकरण में देरी न करें। बैठक में कार्यपालन अभियंता इमरान खान, सहायक अभियंता संदीप शर्मा सहित सभी जोन के प्रभारी अधिकारी व इंजीनियर्स उपस्थित रहें।
0 Comments