मंत्री टंकराम वर्मा ने जनता को दी नए कानून की जानकारी

रायपुर। संपूर्ण भारत में नये कानून के लागू होने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा आम नागरिक को नये कानून के संबंध में अवगत कराने एवं जागरूकता अभियान चलाये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुई थी। जिसके परिपालन में टिकरापारा थाना परिषर में एक जून को जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री छत्तीसगढ शासन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार देवांगन, निरीक्षक दुर्गेश रावटे थाना प्रभारी थाना टिकरापारा, निरीक्षक योगेश कश्यप थाना प्रभारी थाना पुरानीबस्ती एवं पुरानीबस्ती अनुभाग के समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं क्षेत्र के वार्ड प्रमुख पार्षद गण व अन्य नागरिकगण उपस्थित हुए। इसी तारतम्य में माननीय माननीय टंकराम वर्मा राजस्व मंत्री छत्तीसगढ शासन, द्वारा पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं आम नागरिकों को भारत का कानून दण्ड से न्याय की ओर प्रवर्तित होने एवं लोकहित में होने के संबंध में अपना उद्बोधन दिया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा नये कानून के संबंध में बताये की पूर्व में प्रचलित भारतीय दण्ड विधान, दण्ड प्रक्रिया संहिता, एवं साक्ष्य अधिनियम की जगह भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और साक्ष्य अधिनियम लागू हो गया है। भारत का कानून दण्ड से न्याय की ओर प्रवर्तित हुआ है। 

Post a Comment

0 Comments