विशेष अभियान चलाकर किया जा रहा बाल सक्षम नीति का प्रभावी क्रियान्वयन

 

बेमेतरा । विगत दिनों राज्य शासन द्वारा बाल सक्षम नीति के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु बाल श्रमिक/अपशिष्ट संग्राहक/भिक्षावृत्ति/मादक द्रव्यों के शिकार बच्चों के सर्वेक्षण, रेस्क्यू/पुनर्वास एवं श्एक युद्ध नशे के विरुद्ध हेतु 15 जुलाई 2024 से 14 अगस्त 2024 तक एक विशेष अभियान का संचालन कलेक्टर रणबीर शर्मा के मार्गदर्शन में एवं चंद्रबेश सिंह सिसोदिया जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं सी.पी. शर्मा जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास विभाग के नेतृत्व में गठित दल द्वारा जिले के विभिन्न स्थानों जैसे-बस स्टैंडों, यात्री प्रतिक्षालयों, टैक्सी स्टैंडों, प्रसिद्ध मंदिरों, दुकानों, ढाबों, गुरुद्वारों, सिनेमाघरों तथा अन्य ऐसे स्थान जहाँ बच्चे भिक्षावृत्ति, बाल श्रम, अपशिष्ट संग्रहण, मादक द्रव्यों का सेवन करने वाले बच्चों की चिन्हांकन/रेस्क्यू कर, पुनर्वास एवं संवर्धन हेतु अभियान जिले के बेरला विकासखंड के देवरबीजा एवं बेमेतरा विकासखण्ड कारेसरा चौक में संयुक्त दल द्वारा अभियान अन्तर्गत निरीक्षण किया गया। साथ ही क्षेत्र के आस-पास के स्कूलों के बच्चों को 3 नवीन कानून भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 के विषय पर जागरूक किया जा रहा है। इस अभियान में व्योम श्रीवास्तव जिला बाल संरक्षण अधिकारी, राजेन्द्र चन्द्रवंशी परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाईन जिला बाल संरक्षण इकाई, महिला एवं बाल विकास विभाग,  एम.ए.पी. कादरी श्रम निरीक्षक, कौस्तुभ शर्मा कल्याण अधिकारी आलोक यादव कल्याण निरीक्षक श्रम विभाग एवं सोना सर चौकी प्रभारी और आरक्षक देवरबीजा, चेतन साहू एवं कु. स्वाती कुंजाम पीएलवी जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments