महासमुंद। कलेक्टर प्रभात मलिक ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर समय-सीमा के लंबित प्रकरणों की विभागवार जानकारी ली तथा लंबित प्रकरणों को समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह, वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत, अपर कलेक्टर रवि साहू, डिप्टी कलेक्टर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में कलेक्टर मलिक ने कहा कि जिन अधिकारियों व कर्मचारियों की सेवा निवृत्ति नजदीक हैं , उनके पेंशन संबंधित सभी प्रकरण समय रहते पूरे कर लिए जाए ताकि उन्हे बेवजह परेशान ना होना पड़े। उन्होने संबंधित विभाग के अधिकारी से कहा कि चालू खरीफ मौसम में किसानों को समय पर बीज और खाद उपलब्ध करायी जाए। किसानों को किसी प्रकार की समस्या न हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए। उन्होंने पीएम सम्मान निधि के अंतर्गत पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत पंजीयन करने निर्देशित किया।
कलेक्टर ने स्कूली बच्चों के जाति प्रमाण पत्र की प्रगति की जानकारी लेते हुए शत प्रतिशत स्कूली बच्चों का जाति प्रमाण पत्र बनाने हेतु जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने आंगनबाड़ी केन्द्रों पर चलाए जा रहे पोषण कार्यक्रम के लाभार्थियों से संबंधित जानकारी को पोषण ट्रैकर पर अपलोड करने कहा। इसके साथ ही उन्होंने नोनी सुरक्षा योजना एवं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना का लाभ पात्र हितग्राही को मिले यह सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर ने जिले के सभी आश्रम छात्रावासों, स्कूलों, आंगनबाड़ियों के निरीक्षण के लिए नियुक्त अधिकारियों को समय समय पर संस्थाओं के निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लेने की बात कही। पीएम जनमन योजना अंतर्गत पीव्हीजीटी समुदाय के लोगों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के निर्देश दिए।
कलेक्टर मलिक ने सभी सीएमओ को स्कूलों के 100 मीटर के दायरे में पान, गुटका, सिगरेट, और तंबाकू उत्पादों की दुकानों को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रमिक सहायता योजना की जानकारी लेते हुए पंजीकृत पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में पुलिस अधीक्षक आशुतोष सिंह ने विभिन्न प्रकार के नशे के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशे के कारण समाज में कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। उन्होंने नगर पालिका अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सार्वजनिक स्थानों पर नशेबाजों द्वारा फेंकी गई सिरिंज और अन्य सामग्री को सुरक्षित स्थान पर रखें और उचित कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि इन वस्तुओं से संक्रमण और अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है, इसलिए उन्हें तुरंत हटाना आवश्यक है। साथ ही, उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे नशे से दूर रहें और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक रहें।
0 Comments