दुर्ग। दुर्ग की टीम ने हैदराबाद में महादेव सट्टा ऐप का पैनल चलाने वाले 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी भिलाई के कैंप, कुरुद और 18 नंबर रोड के रहने वाले हैं। ACCU की एडिशनल एसपी ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में तेलंगाना गई दुर्ग पुलिस की टीम ने सभी आरोपियों रंगे हाथ गिरफ्तार किया। पुलिस सभी को रिमांड में लेकर दुर्ग आ गई है।
एएसपी सिटी सुखनंदर राठौर ने बताया था कि ACCU की टीम हैदराबाद एक मामले के आरोपियों को पकड़ने गई थी। वहां उन्हें पता चला की सुपेला थाने में महादेव सट्टा के मामले के आरोपियों को लोकेशन हैदराबाद में मिला है। इसके बाद क्राइम की टीम एक्टिव हो गई।
क्राइम की टीम ने बताए गए लोकेशन में छापेमारी की तो वहां से 8 लड़के महादेव सट्टा एप का पैनल चलाते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किए गए। इसमें दो नाबालिग लड़के भी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने हैदराबाद से काफी बड़ा रैकेट का पर्दाफाश किया है।वहां आरोपियों के पास से बड़ी संख्या में मोबाइल फोन, लैपटॉप, सट्टे का बहीखाता, बैंक खाते, एटीएम और अन्य सामानों की जब्ती की गई है। पुलिस मामले का आज सोमवार को खुलासा करेगी।
0 Comments