जांजगीर चांपा। कलेक्टर आकाश छिकारा और पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला ने जिले में कानून व्यवस्था के संबंध में राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि बलौदाबाजार जिले में जो घटना हुई है, उसे ध्यान में रखते हुए सभी एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार, थाना प्रभारी अलर्ट मोड में रहें। कहीं भी अप्रिय घटना की आशंका होने पर तत्काल सूचना दें। कलेक्टर ने कहा कि जिले में कहीं भी अप्रिय घटना की स्थिति निर्मित न हो इसके लिए सूचना तंत्र को मजबूत कर कार्य करें। उन्होंने सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी प्रसारित करने वालों पर निगरानी रखने कहा।
कलेक्टर छिकारा ने कहा कि सभी थाना क्षेत्रों में सूचना तंत्र को मजबूत करते हुए राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें ।कलेक्टर ने जिले में सौहार्दपूर्ण वातावरण एवं पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक शुक्ला ने कहा कि जिले में सामाजिक समरसता एवं सौहार्द बना रहे, कानून व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो।अपराध पर नियंत्रण स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी घटनाओं का संवेदनशीलता के साथ निराकरण करें, ताकि बड़ी घटना का रूप न लें। इसलिए सभी अधिकारी जागरूक और सतर्क होकर कार्य करें। आम नागरिकों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस अवसर पर सभी एसडीएम, एसडीओपी, डीएसपी, तहसीलदार , थाना प्रभारी और संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
0 Comments