बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए सर्वे टीम का गठन

 

कोरिया । कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के निर्देश पर विकासखण्ड सोनहत के अनुविभागीय अधिकारी राकेश साहू एवं तहसीलदार परमानन्द कौशिक के द्वारा सोनहत तहसील के अंतर्गत ग्राम घुघरा एवं कैलाशपुर के बंदोबस्त त्रुटि सुधार करने सर्वे टीम गठित किया गया।

अनुविभागीय अधिकारी राकेश साहू ने बताया कि सर्वे जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने गठित दल द्वारा सर्वे शीघ्र प्रारम्भ किया जायेेगा। जिसकी तैयारी के संबंध में ग्राम घुघरा के राजस्व निरीक्षक, हल्का पटवारी, सरपंच, सचिव, पंचगण एवं प्रमुख नागरिकों के उपस्थिति में बैठक कर ग्राम वासियों से बंदोबस्त त्रुटि सुधार कार्य में टीम को सहयोग करते हुए अपनी-अपनी भूमि के जो बंदोबस्त त्रुटि हुई है, उसको सर्वे टीम के समक्ष रखने को कहा गया। अनुविभागीय अधिकारी ने बताया कि शीघ्र ही उक्त बन्दोबस्त त्रुटि सुधार हेतु सर्वे प्रारम्भ किया जावेगा। जिससे सभी खातेदार जिनकी बन्दोबस्त त्रुटि हुई है। उनके अभिलेखों का सुधार किया जा सके।


Post a Comment

0 Comments