दुर्ग। डौंडी लोहारा विकासखण्ड के ग्राम संजारी में आकाशीय बिजली गिरने से एक ही परिवार के दो बेटों सहित घर के बाहर खड़े दो बैलों में से एक बैल की मौत हो गयी है।
थाना प्रभारी जायसवाल से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम संजारी में बुधवार को दिन में आकाशीय बिजली गिरने से ग्राम संजारी निवासी रामखिलावन सोनकर के दोनों बेटे योगेश प्रताप (14) व खेमराज सोनकर (12) की मौत हो गई। साथ ही घर के बाहर खड़े एक बैल भी आकाशीय बिजली गिरने के चपेट में आ गया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम संजारी के स्कूलपारा में आकाशीय बिजली गिरने से सोनकर परिवार के दो सगे भाइयों की मौत हो गयी है। दोनों नाबालिक घर में मोबाइल देख रहे थे। प्राप्त जानकारी अनुसार बड़ा भाई कक्षा सातवीं में तथा छोटा भाई कक्षा छटवीं में अध्ययनरत रहे है। पुलिस द्वारा दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डौंडी लोहारा मर्चुरी भेजा गया है। देर हो जाने से गुरुवार की सुबह पीएम किया गया।
0 Comments