रायपुर। राजधानी रायपुर में अलग-अलग थाना इलाकों से बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के पास से दो चोरी की बाइक भी बरामद की गई है। इनमें से एक आरोपी ने अपने घर में चोरी की बाइक छिपा कर रखा था। अन्य दो चोर बाइक को बेचने निकले तो फंस गए। दोनों मामला विधानसभा थाना और गुढ़ियारी थाना क्षेत्र का है।
पहला मामला में विधानसभा पुलिस को सूचना मिली थी कि सत्यनारायण ध्रुव अपने घर पर चोरी की बाइक को छिपाकर रखा हुआ है। पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमार कार्रवाई कर बाइक को जब्त किया है। पता चला कि ये पल्सर बाइक नरदहा के लेबर क्वार्टर से चोरी की गई थी। पुलिस ने इस मामले में सत्यनारायण ध्रुव को गिरफ्तार कर लिया है।
दूसरे मामले में विजय कुमार पटले ने गुढ़ियारी थाने में 19 जून को घर के सामने से बाइक चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आसपास जांच चालू किया। इस दौरान सूचना मिली कि गोगांव में 2 युवक एक चोरी की बाइक बेचने की फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। युवक अरुण साहू और तेज नारायण साहू थे। पुलिस ने दोनों को चोरी के मामले में अरेस्ट कर लिया है।
0 Comments