बेमेतरा । राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के आदेशानुसार एवं बृजेन्द्र कुमार शास्त्री प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की अध्यक्षता में व निधि शर्मा व्यवहार न्यायाधीश वर्ग 1/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा की उपस्थिति में बैंक अधिकारी, विद्युत विभाग अधिकारी, बीएसएनएल अधिकारी तथा नगर पालिका परिषद अधिकारी के अधिकारीगण के साथ आगामी नेशनल लोक अदालत के संबंध में बैठक प्रधान न्यायाधीश के विश्राम कक्ष में आयोजित किया गया। उक्त बैठक में संबंधित विभाग से अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के निराकरण के लिए उनके समय सीमा पर प्रस्तुतिकरण पंजीयन एवं नोटिस तामिली पर चर्चा की गई। अधिकारीगण से प्री-लिटिगेशन प्रकरणों के पक्षकारों पर नोटिस की तामिली एवं उनके साथ सौहार्दपूर्ण रूप से राजीनामा करने पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी भूपेन्द्र उपाध्याय, कार्यपालन यंत्री विद्युत विभाग जयशंकर भटनागर, कनिष्ठ दूरसंचार अधिकारी सुरेन्द्र कुमार साहू, लीड बैंक प्रभारी गजेन्द्र उइके, बीमा अधिवक्ता विजय पाण्डेय, विवेक पाल और सोहन लाल निषाद उपस्थित रहे।
0 Comments