विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में वित्तीय लक्ष्यों का निर्धारण व अनुमोदन

 

धमतरी। जिला पंचायत धमतरी की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव के निर्देश में जनपद पंचायत कुरूद के सभाकक्ष में विकासखंड स्तरीय बैंकर्स समिति की प्रथम तिमाही बैठक संपन्न हुई, जिसमें लीड बैंक डिस्ट्रिक मैनेजर द्वारा वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु वित्तीय लक्ष्यों का निर्धारण एवं अनुमोदन किया गया। वित्तीय वर्ष 2024-25 हेतु कुरूद विकासखंड के 1238 स्वसहायता समूहों के लिए 23 करोड़ 73 लाख रूपये का लोन प्रदाय करने हेतु लक्ष्य निर्धारित एवं पूर्ति किये जाने के निर्देश दिये गये ताकि समयानुसार कार्य योजना के आधार पर लक्ष्य की पूर्ति की जा सके।

स्वसहायता समूह के सदस्यों को उद्यमिता विकास एवं उद्यमी बनाने हेतु मुद्रा लोन, स्वयं सिद्धा लोन प्रदाय कर उद्यमिता विकास में बैंकर्स से सहयोग करने की अपील की गई। इसी तरह प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा एवं सुरक्षा बीमा योजना अंतर्गत लोगों का बीमा कराने निर्देशित किया गया तथा बीमा क्लेम का निराकरण प्राथमिकता के साथ किये जावें। आगे उन्होंने यह भी कहा कि वित्तीय साक्षरता कैंप हेतु बैंकर्स अपने कार्य क्षेत्र में ग्राम पंचायतवार वित्तीय साक्षरता कैंप लगाने निर्देशित किया गया।

निदेशक बैंक ऑफ बड़ौदा आरसेटी धमतरी द्वारा ग्रामीण बी.पी.एल. परिवार के बेरोजगार युवक-युवतियों एवं स्वसहायता समूह की महिलाएं जिनकी आयु 18 से 45 वर्ष तक है को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनायी जा सके। प्रशिक्षणार्थियों को निःशुल्क रहने एवं भोजन की सुविधा ट्रेनिंग के दौरान बड़ौदा आरसेटी के द्वारा की जायेगी। महिला सिलाई प्रशिक्षण, रूई का खिलौना बनाने का प्रशिक्षण, पापड़ आचार एवं मसाला पाउडर, बकरी पालन, रेफ्रीजरेशन एवं एयर कंडीशनिंग, इलेक्ट्रिक मोटर रिवांडिंग एवं रिपेयरिंग सर्विस, एल.एम.व्ही. मोटर ड्राइवर, पाली हाउस एवं शेड नेट खेती, मछलीपालन, वाणिज्यिक फूलों की खेती, डेयरी फार्मिंग एवं वर्मीं कम्पोस्ट निर्माण, मुर्गी पालन, एफएलसीआरपी के लिए वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम, मोबाईल फोन रिपेयरिंग एवं सेवा, फास्ट फूड स्टाल उद्यमी, सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम, सब्जी नर्सरी प्रबंधन और खेती, मशरूम उत्पादन, फोटो फ्रेमिंग लेमिनेशन एवं स्क्रीन प्रिंटिंग, प्लंबिंग एवं सेनेटरी कार्य, घरेली अगरबत्ती निर्माण, बांस और बेत शिल्प बनाना, मोमबत्ती निर्माण, महिला सिलाई प्रशिक्षण, कास्ट्यूम ज्वेलरी उद्यमी, फोटोग्राफी एवं विडियोग्राफी, बढ़ईगिरी, डेस्कटाप प्रकाशन, औषधि एवं सुगंधित पौधों की खेती, ब्यूटीपार्लर प्रबंधन, सामान्य उद्यमिता कार्यक्रम, पुरूष सिलाई प्रशिक्षण, विकलांग व्यक्तियों के लिए उद्यमिता विकास कार्यक्रम, कम्प्यूटरीकृत लेखांकन (टैली), कृषि उद्यमी, जूट प्रोडक्ट उद्यमी जैसे ट्रेडों में प्रशिक्षणार्थियों को आधार कार्ड, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, मनरेगा जॉब कार्ड, बैंक पासबुक की छाया प्रति, चार पासपोर्ट साईज की फोटोग्राफ दस्तावेज उपलब्ध कराना होगा।

Post a Comment

0 Comments