बालोद। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले के विभिन्न स्थानों में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कलेक्टर और जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जिले के बालोद विकासखण्ड के ग्राम लाटाबोड़ एवं गुण्डरदेही विकासखण्ड ग्राम पैरी पहुँचकर अमृत सरोवर के किनारे पौधे रोपे। उन्होंने ग्राम लाटाबोड़ में बरगद और पीपल तथा ग्राम पैरी में अशोक और जामुन के पौधे रोपकर उसकी देखभाल व सुरक्षा हेतु ग्रामीणों को प्रेरित किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्राम पैरी में ग्रामीणों के बीच बैठकर उनसे पर्यावरण की सुरक्षा हेतु बड़ी संख्या में फलदार व छायादार पौधरोपण करने और उसका नियमित रूप से देखभाल करने प्रोत्साहित किया। कलेक्टर ने ग्राम के अमृत सरोवर का अवलोकन कर वहाँ रिक्त स्थानों में वृक्षारोपण संबंधितों को निर्देश भी दिया। इसी प्रकार जिले के विभिन्न विभागों द्वारा अलग-अलग जगहों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
0 Comments