छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिशन ने शुरू की शीतल जल और शरबत सेवा

 

भिलाई । छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिशन ने भीषण गर्मी में लोगो को राहत प्रदान करने व लू से बचाने के लिए  सभी ट्रक ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट सुपरवाइजर और यहां से आने जाने वाले आम नागरिकों के लिए प्रदेश की सभी सीमेंट प्लांट में शीतल जल और शरबत सेवा प्रारंभ की गई है। इस सेवा के लिए छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिशन के अध्यक्ष अंजय शुक्ला द्वारा प्लांट वार सदस्यों को जिम्मेदारी दी गई है।

जहा जे के लक्ष्मी सीमेंट प्लांट के लिए मलकीत सिंह लल्लू को इसकी जिम्मेदारी दी गई है वहीं सीमेंट में सनोज सिंह, हिरमी आकाश गिलानी,रावन रितेश जैन, बैकुंठ  महेंद्र सेठिया, रिसदा नुवोको गणेश जायसवाल, एसीसी में संदीप सिंह, विनोद सिंह ,अम्बुजा में विजय शर्मा, कुकुर्दी जगदीश सिंघानिया,अरसमेता नूवोको,अरुण तुलस्यान को इसकी जिम्मेदारी दी गई है। उक्त सेवा सुचारू रूप से चालू रहे इस हेतु अध्यक्ष अंजय शुक्ला ,सहित अशोक जैन ,सुधीर अग्रवाल ,इंद्रजीत सिंह, अमित सूरी, अनुराग जैन ,सुमित अग्रवाल सहित छत्तीसगढ़ सीमेंट ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिशन के समस्त सदस्य प्रयासरत हैं।

Post a Comment

0 Comments