भिलाई । 'मिशन लक्ष्मी के अंतर्गत 1 जून को भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय में महिलाओं से सम्बन्धित पूर्ण शैक्षिक स्वास्थ्य कार्यक्रम और नि:शुल्क परीक्षण हेतु शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ कौशलेन्द्र ठाकुर थे। यह आयोजन भिलाई इस्पात संयंत्र के जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में किया गया। जिसमें कुल 58 महिला सफाईकर्मियों का नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। उपस्थित महिला श्रमिकों के एनीमिया व कैसर से संबंधित शंकाओं का समाधान कर, उन्हें आहार विशेषज्ञों द्वारा संतुलित आहार के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर डॉ ठाकुर द्वारा मिशन लक्ष्मी के प्रचार-प्रसार हेतु एक सेल्फी प्वाइंट का उद्घाटन किया गया। परीक्षण शिविर में महाप्रबंधक सीएसआर शिवराजन, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ एन एस ठाकुर, डॉ. निशि मिंज, डॉ दीपक, वरिष्ठ प्रबंधक सीएसआर सुशील कामड़े, शशि सिंह सहित भिलाई इस्पात कल्याण चिकित्सालय की पूरी टीम उपस्थित थी। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ
कौशलेन्द्र ठाकुर ने अपने उद्बोधन में मिशन लक्ष्मी के उद्देश्य एवं उपयोगिता पर प्रकाश डाला व कहा कि महिलाएं सभी क्षेत्रों में आगे बढ़ रही है, जिससे घर, परिवार एवं कामकाज में व्यवस्तता के कारण वह स्वयं के स्वास्थ्य पर ध्यान नहीं दे पाती हैं। 'मिशन लक्ष्मी महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य की देखभाल पर केन्द्रित है। यदि महिलाएं स्वस्थ होंगी तो परिवार खुशहाल होगा। इस शिविर में स्त्री रोग विभाग के चिकित्सक, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं डॉ रोशन हुसैन एवं डॉ प्रभदीप कौर द्वारा स्तन कैंसर व प्रजनन अगों के कैंसर के लक्षण, परीक्षण व सजगता के विषय में जानकारी दी गई। वहीं पारोमिता दासगुप्ता ने संतुलित आहार एवं खान-पान संबंधी विस्तृत जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर लता मिश्रा द्वारा एक रोचक क्विज का आयोजन भी किया गया था जिसमें 10 विजेता महिलाओं को अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ शुभस्मिता द्वारा किया गया। विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर भिलाई इस्पात संयंत्र के पं. जवाहरलाल नेहरु चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में, 08 अप्रैल को कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन पवन कुमार द्वारा प्रतीक चिन्ह लोगो का अनावरण कर 'मिशन लक्ष्मी का शुभारंभ किया गया था। 'मिशन लक्ष्मी योजना, जेएलएन अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र तथा निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व विभाग के संयुक्त तत्वाधान में, महिलाओं के व्यापक स्वास्थ्य से सम्बन्धित योजना है।
भिलाई इस्पात संयंत्र, महिला कर्मचारियों के कल्याणार्थ समय-समय पर विभिन्न स्वास्थ्य संबंधी देखभाल कार्यक्रमों एवं जागरूकता कार्यशालाओं का आयोजन करता है। 'मिशन लक्ष्मीÓ ऐसे ही पहलों में से एक है। इस योजना के प्रथम चरण में संयंत्र के ठेका श्रमिक महिलाओं को शामिल किया गया है। 'मिशन लक्ष्मीÓ के तहत बालिकाओं, युवतियों एवं महिलाओं का निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण, स्वास्थ्य संबंधित जानकारी, आयरन, फोलिक एसिड व एलबेंडाजॉल टेबलेट का वितरण तथा रक्त में हीमोग्लोबिन की मात्रा आदि की जाँच शामिल है।
0 Comments