तखतपुर। क्षेत्र के उचित मूल्य राशन दुकानों में चावल की कमी पाए जाने पर एसडीएम ने 11 दुकान संचालकों को नाेटिस जारी कर जवाब मांगा है. वहीं एक दुकान को निलंबित कर दिया गया है. राशन मामले में छत्तीसगढ़ शासन के निर्देश के बाद एसडीएम ज्योति पटेल एक्शन मोड पर हैं. उन्होंने तखतपुर ब्लॉक के शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों का खाद्य निरीक्षक से जांच कराया। जांच में राशन दुकान में हजारों क्विंटल चावल की कमी पाई गई थी. इस मामले की गंभीरता को देखते हुए 11 शासकीय उचित मूल्य राशन दुकान को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है. वहीं एक दुकान को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. श्याम वस्त्रकार खाद्य निरीक्षक तखतपुर ने बताया 11 दुकान संचालकों से एक सप्ताह के भीतर जवाब मांगा गया है. संतोषप्रद जवाब नहीं मिलने पर एक पक्षीय कार्रवाई की जाएगी।
0 Comments