बाइकों में टक्कर, दो घायल

बेमेतरा। पुराना कलक्टोरेट के पास दो मोटर सायकल में टक्कर हो गया। दो बाइक में हुए भिंड़त के बाद घायल हुए दो युवकों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को मेकाहारा भेज किया गया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार गुरूवार को पुराना कलक्टोरेट के पास दो मोटर सायकल में टक्कर हो गई। जिससे एक बाइक में सवार लक्ष्मण साहू व अन्य बाइक में सवार शिव पटेल ग्राम करंजा भिलाई को घटना के बाद लोगों की मदद से जिला अस्पताल पहुंचाया गया।  दोनों घायल के पैर में गंभीर चोट पहुंची है, उनका प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉक्टर द्वारा उचित उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज रायपुर भेज दिया गया है। दुर्घटना में दोनों मोटर सायकल क्षतिग्रस्त हो गई है।


Post a Comment

0 Comments