रायपुर। अधिकाधिक यात्रियों को कंफर्म बर्थ उपलब्ध कराने कुछ ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की सुविधा दी जा रही है।
22867 एवं 22868 दुर्ग निजामुद्दीन- दुर्ग हमसफर एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच की 31 मई और 4 एवं 7 जून को अस्थायी रूप से उपलब्ध कराई जा रही है। 12262/12261 हावड़ा-सीएसएमटी-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस एवं 12222/12221 हावड़ा-पुणे-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस में भी एक-एक अतिरिक्त एसी-3 कोच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है ।
12262 में हावड़ा से 31 मई व 03 जून,12261 में सीएसएमटी से 02 व 04 जून को उपलब्ध रहेगी। 12222 में हावड़ा से 30 मई व 01 जून को तथा गाड़ी संख्या 12221 पुणे-हावड़ा में पुणे से 01 व 03 जून को उपलब्ध रहेगी।
0 Comments