आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले तीन सट्टेबाज गिरफ्तार

भाटापारा। थाना भाटापारा शहर एवं साइबर सेल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा भाटापारा के टेऊराम कॉलोनी आदर्श नगर के खुले मैदान में लैपटॉप, मोबाइल आदि के माध्यम से आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मैचो पर ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते हुए 3 आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से 2 लैपटॉप, 12 एंड्राइड मोबाइल फोन, नगदी 1410 सहित कुल 1,51,410 कीमत मूल्य का सामान जब्त किया गया है। आरोपियों के विरुद्ध थाना भाटापारा शहर में धारा 07 के तहत अपराध पंजीबद्घ कर आरोपियों विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया की गई।

Post a Comment

0 Comments