मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

अनुपपुर ।  लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 की मतगणना को सुव्यवस्थित सम्पन्न कराने के उद्देश्य से कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ के मार्गदर्शन में एकलव्य आदर्श आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में मतगणना कार्मिकों का प्रशिक्षण सम्पन्न हुआ। मतगणना कार्य हेतु मतगणना पर्यवेक्षक, गणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर को मास्टर ट्रेनर्स द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। मतगणना कार्य हेतु 288 कार्मिकों को तथा पोस्टल बैलेट मतगणना हेतु 34 कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया।

प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर्स ने डाक मतपत्र गणना, ईव्हीएम की गणना, व्हीव्हीपीएटी की पर्चियों की गणना, मतगणना संबंधी सामान्य निर्देश, मतगणना प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी।

कलेक्टर एवं जिपं. सीईओ ने प्रशिक्षण का लिया जायजा

एकलव्य आदर्श आवासीय उ.मा.वि. अनूपपुर में आयोजित मतगणना प्रशिक्षण कार्य का कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष वशिष्ठ तथा जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  तन्मय वशिष्ठ शर्मा के द्वारा जायजा लिया गया। उन्होंने मतगणना कार्मिकों से प्रशिक्षण में बताई गई बातों का ध्यान रखने तथा किसी भी तरह की शंका होने पर मास्टर ट्रेनर्स से समाधान प्राप्त करने के निर्देश दिए।


Post a Comment

0 Comments