पोलिंग बूथ में बुजुर्ग वोटर की मौत


जशपुर। छत्तसीगढ़ की 7 लोकसभा सीटों में मतदान जारी है. इस बीच सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के जशपुर जिले से दुखद खबर सामने आई है. यहां मतदान करने पहुंचे बुजुर्ग मतदाता की मौत हो गई. वृद्ध मृतक का नाम तारसियुस टोप्पो बताया जा रहा है. घटना के बाद प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है. यह पूरा लोदाम के जामटोली मतदान केंद्र क्रमांक 303 का है. बता दें कि छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण के लिए 7 लोकसभा सीटों रायपुर, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, दुर्ग, जांजगीर-चांपा और सरगुजा के लिए मतदान जारी है. सुबह 11 बजे तक 29.90% मतदान वोटिंग हुई है. सबसे ज्यादा मतदान अभी तक रायगढ़ में 32.92% हुआ है. जबकि सबसे कम बिलासपुर में 25.29% मतदान हुआ है. अंतिम चरण के चुनाव में कांग्रेस-भाजपा के दिग्गज नेताओं सहित 168 प्रत्याशी मैदान में हैं.इन प्रत्याशियों की किस्मत 1 करोड़ 39 लाख1 हजार 285 मतदाता तय करेंगे. तीसरे चरण में 82 हजार जवानों की ड्यूटी लगाई गई है.खास बात यह है कि प्रदेश में पहली बार प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड्स को भी चुनाव ड्यूटी में लगाया गया है.

Post a Comment

0 Comments