घास जमीन पर दूसरे दिन भी अवैध कब्जा हटाने चला बुलडोजर

 

महासमुंद। बसना-पदमपुर मार्ग स्थित जमीन पर कल दूसरे दिन भी प्रशासन ने अवैध कब्जा हटाने के लिए बुलडोजर चलाया। 

पदमपुर रोड वार्ड क्रं 12 की शासकीय घास जमीन पर राम जानकी मंदिर से लगे डबरी मेड़ की जमीन पर संतराम भारद्वाज पिता मयाराम भारद्वाज, शिवशंकर डड़सेना पिता जैतराम, गजेन्द्र साहू पिता चमरूलाल साहू, अनिल कुमार सोनी पिता पुनाराम सोनी, चरणजीत सिंह छाबड़ा पिता गुरुदयाल, लखन लाल पिता सुरीत राम डड़सेना, टिकाराम दास पिता सुमीत दास, मो. दाउद पिता मो. हाकिम, सोहन बंजारा पिता रूपसिंह बंजारा, जोहन बंजारा पिता रूपसिंह बंजारा, मानसी पटेल पति स्व फगनु पटेल, फकीर कुमार देवता पिता गुण सागर देवता, साजिद खान पिता गुलशेर खान, रफीक खत्री पिता अब्दुल सत्तार,शेख अय्याज पिता शेख अफजल, मनप्रीत सिंह पिता भूपेन्द्र सिंह, यशवंत साव पिता दासरथी साव, राकेश डड़सेना पिता हेमलाल डडसेना, टिकेश्वर साहू पिता अक्षय कुमार साहू, सरोज यादव पिता खगेश्वर, देवराज पिता बुढ़वा, यशीनी पति डिगेश्वर, भुवनेश्वर पिता गिरधारी,फगेश्वरी पति जगेश्वर, केदारनाथ अग्रवाल पिता बनवारी लाल, खालीद दानी पिता फारूख दानी, गुरजीत सिंह पिता पूरन सिंह, अमरू बंजारा पिता मनवा बंजारा, सलीम खान और मदनी द्वारा वहां दुकान, मकान बनाकर रह रहे थे।

जिसे एनजीटी की गाइडलाइन के तहत नगर पंचायत राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 मई को बुलडोजर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू की थी। इस दौरान अतिक्रमणकारियों ने जमकर नोकझोंक करते हुए विरोध भी किया। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कल शाम तक जारी रही। 

कल दूसरे दिन गढ़पटनी मार्ग स्थित तालाब किनारे लोगों में इतना दहशत रहा कि सुबह 4 बजे से अपने घरों से सामान हटाने जुटे हुये रहे। लेकिन अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई उन तक पहुंची। 

शुक्रवार सुबह नगर पंचायत, राजस्व विभाग एवं पुलिस की संयुक्त टीम  अधूरे टूटे हुए कब्जों को हटाने पहुंची। 

इस मामले में नगर पंचायत बसना अध्यक्ष गजेन्द्र साहू ने बताया कि सुबह बैठक हुई है। किसके दबाव में ये अतिक्रमण हाटाने की कार्रवाई अधिकारी कर रहे हैं, यह बसना की जनता जानती है।

Post a Comment

0 Comments