बालोद। विश्व माहवारी स्वच्छता दिवस पर जिला पंचायत के सभाकक्ष से मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. संजय कन्नौजे की उपस्थिति में ’चुपी तोड़ो अभियान’ का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने महिलाओं को माहवारी के दौरान अनिवार्य रूप से सेनेटरी का इस्तेमाल करने को कहा। उन्होंने कहा कि यह महिलाओं एवं किशोरी बालिकाओं के स्वास्थ्य से संबंधित बहुत ही संवेदनशील मुद्दा है। इस मुद्दे पर ग्रामीण क्षेत्रों पर खुलकर बात करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डाॅ. सानू नायक सहित महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने महिलाओं को माहवारी के दौरान स्वच्छता हेतु ध्यान में रखने वाले बातों तथा बरते जाने वाली सावधानियों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उल्लेखनीय है कि प्रतिवर्ष 28 मई को माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया जाता है। इस तारतम्य में आज बालोद जिला पंचायत द्वारा जिला पंचायत सभाकक्ष में माहवारी स्वच्छता दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर पंचायत विभाग के उप संचालक श्री आकाश सोनी सहित जिले के सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारी-कर्मचारी के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
0 Comments