नायब तहसीलदार तथा ड्राईवर पर हमला करने वाले लोगों के विरुद्ध प्रशासन एवं पुलिस की सख्त कार्यवाही

 

उमरिया। विगत दो दिन पूर्व नायब तहसीलदार तथा उनके ड्रायवर पर हमला करने वाले आरोपियों पर सख्त कार्यवाही करते हुए जिला प्रशासन तथा पुलिस ने अपने मंसूबे साफ कर दिये हैं। घटना में शामिल चारो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है तथा 3 अपराधियों के घर ढहाये गये हैं, जबकि एक अपराधी पर जिला दण्डाधिकारी उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन ने जिला बदर की कार्यवाही की है। घटना की जानकारी मिलते ही आयुक्त शहडोल संभाग बीएस जामोद, अतिरिक्त पुलिस महा निर्देशक शहडोल जोन डी सी सागर, कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन तथा पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने घटना स्थल का निरीक्षण किया, जिला चिकित्सालय उमरिया में भर्ती घायल ड्राईवर तथा उनके परिवार जनों से भेंट की तथा चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

Post a Comment

0 Comments