भूजल संरक्षण के संबंध में कलेक्टर ने ली उद्योग संचालकों एवं मिलर्स की बैठक

धमतरी। जिले में गिरते हुए भूजल की समस्या को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर नम्रता गांधी ने जिला पंचायत सभाकक्ष में जिले के उद्योग संचालकों और मिलर्स की बैठक ली। इस मौके पर उन्होंने कहा कि सभी उद्योगों और मिलों में सेंट्रल ग्राउंड वाटर बोर्ड के नियमों का अनिवार्यतः पालन किया जाये। साथ ही जल शोधन संयंत्र का भी होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मिलर्स नये नियमों का पालन करें तथा एनओसी रिनिवल कराएं। कलेक्टर ने नियमों का पालन नहीं करने वाले 125 मिलर्स को नोटिस जारी करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिये।

बैठक में कलेक्टर ने वाटर फ्लो मीटर लगाने के निर्देश दिये। साथ रैन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम भी अनिवार्य रूप से बनाने कहा, ताकि वर्षा जल का अधिक से अधिक संचयन हो और पानी को रिचार्ज किया जा सके। उन्होंने कहा कि जहां भी ग्राउंड वाटर 10 लीटरसे अधिक निकाल रहे हैं, उन्हें पीजो मीटर लगवाना अनिवार्य है। कलेक्टर ने बैठक में साफ तौर पर कहा कि नियमों का पालन नहीं करने पर संबंधित मिल अथवा संस्था सील कर, बिजली बंद की जायेगी साथ ही पेनाल्टी भी लगा सकते हैं। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी श्री कोर्राम, डीआईओ उपेन्द्र चन्देल, उद्योग संचालक और मिलर्स सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments