जैतखाम को आरी से काटने और गेट तोड़फोड़ करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

गिरौदपुरी। महकोनी गाँव में स्थित अमर गुफा जैतखंभ, जो सतनामी समाज के लिए पवित्रता का प्रतीक है, को अज्ञात आरोपियों ने नुकसान पहुंचाया था। इस घटना ने न केवल धार्मिक समुदायों में तनाव बढ़ाया है, बल्कि समाज के आर्थिक और सामाजिक ताने-बाने पर भी सवाल खड़े किए हैं। घटना की जांच और पूछताछ में यह सामने आया कि ठेकेदार भोजराम अजगल्ले, जो नल जल मिशन के तहत पानी की टंकी का निर्माण करा रहा था, ने अपने कर्मचारियों को 4.50 लाख रुपये की ठेका राशि में से केवल 1 लाख रुपये ही भुगतान किया था, जबकि काम लगभग 90% पूरा हो चुका था। बाकी की राशि न मिलने से नाराज ठेकेदार के कर्मचारी सल्टू कुमार, पिंटू कुमार और रघुनंदन कुमार ने इस धार्मिक स्थल को नुकसान पहुंचाने की योजना बनाई।


Post a Comment

0 Comments