रायपुर। आरपीएफ कि टीम ने आपरेशन नारकोस के तहत रविवार दोपहर एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार किया ।
मुखबिर सूचना पर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 5 पर विकलांग शौचालय के पास मुखबिर के बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति को समय 02.10 बजे पकड़ा । उसने अपना नाम पता सूरज कुमार 34 वर्ष निवासी- ग्राम नौढिय़ा तरहार , थाना-लालापुर प्रयागराज (उ. प्र.) बताया। उसके पास रखे एक काले रंग के लगेज बैग में 02 पैकेट गांजा मिला, जिसका कुल वजन 10 किलो कीमत दो लाख रुपए है। पूछताछ में उसने बताया कि बरामद गांजा को रायपुर से खरीदकर ट्रेन से प्रयागराज जाने के लिए गाड़ी का इंतजार कर रहा था। आरपीएफ की सुपुर्दगी पर जीआरपी ने धारा- 20(बी) एनडीपीएस एक्ट की मामला दर्ज कर विशेष एनडीपीएस न्यायालय में पेश किया।
यह कार्रवाई रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी निरीक्षक एस.के. दत्ता के नेतृत्व में उपनिरीक्षक केबी गुप्ता, प्रआ व्ही सी बंजारे, एसके गिरी, देवेश सिंह ने की।
0 Comments