चोर गिरोह का पर्दाफाश, कब्जे से 15 बाइक पुलिस ने किया बरामद

धमतरी। मगरलोड पुलिस द्वारा मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया। कुछ महिनों से मोटर सायकल चोर गिरोह द्वारा मोटर सायकल चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा था, जिस पर थाना मगरलोड में अपराध कमांक 01/24, 81/24, 114/24, 164/24 धारा 379 भादवि. कायम कर विवेचना में लिया गया था। विवेचना के दौरान मगरलोड पुलिस द्वारा आरोपियों की पता साजी के लिए लगातार मुखबिर सूचना एवं सीसीटीवी फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के माध्यम से की जा रही थी।

इसी कड़ी में बिना नंबर प्लेट वाली अलग-अलग तीन मोटर सायकल में दो-दो व्यक्ति बैठकर ग्राम पण्डरीपानी की ओर जा रहे थे, जिसे चोरी की मोटर सायकल होने के संदेह पर रोककर मो.सा. के संबंध में पूछताछ कर आर.सी. बुक पेश करने कहा तो जवाब संतोषप्रद नही मिलने से आरोपियों को थाना लाकर पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया, जिसमें आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। 

पूछताछ में उनसे जानकारी मिली कि 02-03 माह पूर्व गिरोह ने कुरूद, राजिम, कोपरा, महासमुंद, करेलीबड़ी, मगरलोड के क्षेत्रों को टारगेट करते हुये चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

Post a Comment

0 Comments