कोरबा में सीएम योगी ने कांग्रेस को घेरा, मांगा जनसमर्थन

कोरबा । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव प्रचार के अंतर्गत कोरबा के सीएसईबी मैदान में सभा को संबोधित किया। भगवान राम के ननिहाल में आकर खुश हुए योगी ने कोरबा लोकसभा क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के लिए समर्थन मांगा। उन्होंने पिछले 10 वर्ष में नरेंद्र मोदी के सरकार की उपलब्धियां भी गिनाई।

कोरबा लोकसभा क्षेत्र से भाजपा ने राज्यसभा सदस्य सरोज पांडे को प्रत्याशी बनाया है जिनके लिए लगातार सभाएं हो रही हैं। इसी सिलसिले में स्टार प्रचारक और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को कोरबा पहुंचे। अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण और छत्तीसगढ़ में इस अवसर की खुशी के साथ की। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ की धरती से ही भगवान ने निश्चरों के सर्वनाश का संकल्प लिया था।

पिछले 10 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में हुए विकास पर अपनी बात रखते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि सभी क्षेत्रों में क्रांतिकारी परिवर्तन हुआ है और यह सब कुछ जमीन पर दिख रहा है। कांग्रेस की पिछली सरकारों को आड़े हाथों लेते हुए योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले देश में आतंकवाद से लेकर यहां वहां बम विस्फोट ऐसी घटनाएं हुआ करती थी। मोदी के नेतृत्व की सरकार ने सीमाओं को सुरक्षित करने के साथ आतंकी घटनाओं को रोकने का काम किया है। इसलिए अब आसपास में पटाखे फूटने पर पाकिस्तान को बार-बार सफाई देनी पड़ रही है।

भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडे ने देश के विकास के लिए बीते 10 वर्षों में किए गए कार्यों पर रोशनी डाली और एक बार फिर भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार बनाने की अपील की। श्रम और उद्योग मंत्री लखन लाल देवांगन ने कार्यक्रम की शुरुआत में स्वागत उद्बोधन दिया।। उन्होंने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया।

Post a Comment

0 Comments