उत्तर प्रदेश के घोसी से लोकसभा चुनाव के उम्मीदवार और ओम प्रकाश राजभर के बेटे अरविंद राजभर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. यूपी सरकार में डिप्टी सीएम और बीजेपी नेता ब्रजेश पाठक ने अरविंद राजभर को बीजेपी कार्यकर्ताओं के सामने नीचे झुककर आशीर्वाद लेने के लिए कहा. अरविंद राजभर एनडीए के प्रत्याशी के तौर पर चुनाव मैदान में हैं. जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें ब्रजेश पाठक अरविंद राजभर के बेटे से कहते हुए दिखाई दे रहे हैं कि आधा झुको, फिर मुंह भी नीचे झुकाओ. ब्रजेश पाठक के कहने के बाद अरविंद राजभर नीचे झुककर वहां मौजूद लोगों से आशीर्वाद लेते हैं. दरअसल मऊ में ब्रजेश पाठक ने एनडीए गठबंधन में शामिल सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के प्रत्याशी अरविंद राजभर और बीजेपी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस बैठक के दौरान कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों के साथ चुनाव जीतने की रणनीति तैयार की गई. ब्रजेश पाठक ने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को एनडीए गठबंधन के प्रत्याशी अरविंद राजभर को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने की अपील की.
0 Comments