जांजगीर। एसपी विवेक शुक्ला के निर्देशन पर जिले में अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए जिला पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है साथ ही सार्वजनिक जगहों पर शराब पीने/ शराब पिलाने का साधन उपलब्ध कराने वालो के विरूद्ध भी लगातार कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा जिले में अवैध शराब बिक्री करने वालों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही करते हुए 01 जनवरी से 31 मार्च 24 तक में 4650.81 लीटर अवैध कच्ची महुआ, देशी प्लेन/अंग्रेजी शराब बरामद कर कुल 524 आरोपियों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध किया जाकर 187 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया है तथा 337 आरोपियों के विरूद्ध विधिवत आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया है।
आगामी लोकसभा चुनाव सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए जिला पुलिस जांजगीर द्वारा जिले के हॉटल, ढाबा, लॉज, रेलवे स्टेशन, बस स्टैण्ड आदि की भी बारिकी से जांच की जा रही है तथा संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है साथ ही थाना/चौकी क्षेत्र के निगरानी बदमाश, गुण्डा बदमाशों तथा सम्पत्ति संबंधी अपराधों में जो संलिप्त रहे लोगो को भी समय समय पर चेक किया जा रहा है तथा जिले में शांति व्यवस्था बनायें रखने के लिए जिले के थाना/चौकी में कुल 1425 आरोपियों के विरूद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया है, एवं अवधि में लंबे समय से फरार गिरफ्तारी / स्थायी वारंटियों जिले के कुल 354 को गिरफ्तार कर वारंट तामिली कर न्यायालय में पेश किया गया।
0 Comments