रायपुर। लाखे नगर चौक के पास तेज आंधी-तूफान के चलते एक पेड़, कार पर गिर गई। उस वक्त चालक कार को किनारे लगाकर निकले थे। इस वजह से बाल-बाल बच गए। आंधी-तूफान की वजह से बिजली काफी देर गुल भी रही।यह घटना करीब रात 9 बजे की है। आज देर शाम तेज बारिश और आंधी-तूफान के चलते यातायात प्रभावित रहा है। इन सबके बीच कारोबारी दीपक कुकरेजा अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ लाखे नगर चौक के पास पेड़ के नीचे गाड़ी पार्किंग कर निकले ही थे कि आंधी-तूफान की वजह से पेड़ उनकी गाड़ी पर गिर गई। कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। निगम का अमला उन्हें निकालने में जुटा है। बता दें कि देर रात रायपुर में बारिश हुई। साथ ही आंधी-तूफान चली। जिसके वजह से कई इलाको में बिजली गुल भी थी।
0 Comments