उत्तर बस्तर कांकेर । कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी अभिजीत सिंह के मार्गदर्शन में आज शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोरर में स्वीप के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में संस्था के स्टाफ एवं रेडक्रॉस, स्काउट्स गाइड्स, राष्ट्रीय सेवा योजना और एनसीसी के स्वयंसेवकों द्वारा प्राकृतिक वस्तुओं के उपयोग से रंगोली का निर्माण करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया।
उल्लेखनीय है कि जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा स्वीप के तहत लोकसभा निर्वाचन-2024 में शत-प्रतिशत मतदाताओं की भागीदारी सुनिश्चित करने और लोकतंत्र के इस महापर्व में लोगों में मतदान के प्रति उत्साह को बढ़ाने के उद्देश्य से कई गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इस अवसर पर संस्था के शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहीं।
0 Comments