महासमुंद। श्री रामनवमी पर्व पर सिद्ध संकट मोचन हनुमान मंदिर में शाम 7 से 8 बजे तक अखंड हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया। आयोजन के लिए मंदिर के सामने भव्य पंडाल लगाया गया था। मंच पर रामदेव बाबा म्यूजिक ग्रुप की भजन मंडली के साथ भक्तों ने लगातार एक घंटे सस्वर हनुमान चालीसा का पाठ किया। महाआरती के बाद प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान पंडाल के सामने बैठकर श्रद्धालु हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करते रहे। इसके बाद रात 8 बजे महाआरती हुई। बाद श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण और हनुमान चालीसा पुस्तिका का वितरण किया गया। कल शहर भर में जय हनुमान ज्ञान गुण सागर की गूंज सुनाई देती रही। दोपहर 12 बजे तक अतिशबाजी कर राम जन्मोत्सव का आयोजन हुआ। दोपहर साढ़े 12 से शाम 5 बजे तक आम भंडारा का आयोजन हुआ। इस बीच शाम 4 से करीब 7 बजे तक मानस मंडली महासमुंद द्वारा भजन-कीर्तन किया गया। फिर बाबा रामदेव म्यूजिकल ग्रुप द्वारा महापाठ की शुरुआत हुई।
कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस ने लोगों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए यातायात व्यवस्था बनाने बेरिकेड्स लगाकर कचहरी चौक के समीप वन वे किया था। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश कुछ घंटों के लिए रोका। अपना मार्केट के रास्ते से छोटे वाहनों को बरोंडा चौक परिवर्तित किया गया। साथ ही बागबाहरा-रायपुर की ओर आने-जाने वाले छोटे वाहनों के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गों से जगह बनाई गई। रायपुर की ओर से बरोंडा चौक जाने वाले लोगों के लिए विठोबा चौक से होकर शास्त्री चौक का रास्ता दिया गया। हनुमान चालीसा पाठ में जनप्रतिनिधि, अफसर, स्कूली बच्चे, महिलाएं, पुरुष बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
0 Comments