सामान्य प्रेक्षक की उपस्थिति में की गयी मतदान कर्मियों की द्वितीय रेण्डमाईजेशन

कोण्डागांव। लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए मतदान केन्द्रों में लगाये गये कर्मचारियों की द्वितीय रेण्डमाईजेशन का कार्य बुधवार को बस्तर लोकसभा के सामान्य प्रेक्षक डॉ. जी गणेशन की उपस्थिति में कराया गया। इस दौरान बस्तर लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत कोण्डागांव एवं नारायणपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों के लिए कर्मचारियों का रेण्डमाईजेशन किया गया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चित्रकांत चार्ली ठाकुर, जिला पंचायत सीईओ एवं नोडल अधिकारी अजय उरांव, एसडीएम निकिता मरकाम एवं डीआईओ हेमंत भगत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments