होटल संचालक को दी जान से मारने की धमकी, तीन गिरफ्तार

 

जांजगीर। होटल संचालक को रात्रि में लोहे का कत्ता दिखाकर गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने वाले आरोपियों को थाना बिर्रा पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ धारा 294,506,34 भादवि 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत कार्यवाही कर सभी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया. सेल्समेन और मल्टीपर्पश कर्मी गिरफ्तार शासकीय शराब भट्ठी कोटमीसोनार से अवैध रूप से शराब परिवहन करने वाले सेल्समेन और मल्टीपर्पश कर्मी को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है. एसपी विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में जिला पुलिस जांजगीर द्वारा अवैध शराब बिक्री पर अंकुश लाने के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments