अंबिकापुर। शहर के नवापारा चर्च मैदान के समीप गली में धावा बोल चोरों ने दो सूने घरों को खंगाल दिया। दोनों घरों से लाखों की चोरी हुई है। अधिवक्ता केडी प्रजापति 22 अप्रैल को प्रतापपुर गए थे, 23 को वापस लौटने पर पता चला उनके घर का ताला टूटा है। अधिवक्ता के मुताबिक चोरों ने उनके घर से करीब 5 से 6 लाख रुपए मूल्य का सोना चांदी का जेवरात पार कर दिया, इसी प्रकार उनके पड़ोसी राशन दुकान के संचालक सुनील मिश्रा, उनके भाई रजनीश और मनीष घर में ताला लगा पैतृक गांव रीवा गए थे। घर की देखरेख के लिए चाबी पड़ोसी गोपाल प्रधान को सौंपा था। इसी बीच उनके सूने घर को भी खंगालते हुए चोरों ने तीन आलमारी तोड़ नगद करीब 50 हजार रूपए और चार से पांच लाख रुपए मूल्य का जेवर पार कर दिया, जाते समय चोरों ने उनके घर पर दूसरा ताला लगा दिया।
0 Comments