22 लाख का गांजा रायपुर-धमतरी रोड में पकड़ाया


  रायपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा निजात अभियान के अंतर्गत मादक पदार्थों गांजा ,नशीली दवाई आदि पर कार्यवाही करनें हेतु निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी थाना अभनपुर पुलिस टीम को सूचना प्राप्त हुई कि रायपुर-धमतरी मार्ग पर एक व्यक्ति अपने चार पहिया वाहन में गांजा की तस्करी करने वाला हैl जिस सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुवे थाना प्रभारी अभनपुर IPS विमल पाठक के कुशल मार्गदर्शन में टीम तैयार कर मुखबीर द्वारा बताये गये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर दबिश देकर आरोपी को पकड़ा गया। जिसे पुछताछ करने पर अपना नाम पंचानन पिता श्याम सुन्दर उम्र 41वर्ष निवासी मालपाड़ा थाना खपरा खोल बालंगीर ओडिसा के कब्जे के वाहन क्रमांक CG 07 M 3530 मारुति स्विफ्ट से 110 kg मादक पदार्थ गांजा बरामद कर जप्त किया गया जिसपर विधिवत कार्यवाही करते हुए NDPS act के अंतर्गत अपराध पंजीबद्ध किया गया है मामले में जांच की जा रही है.

Post a Comment

0 Comments