राजनांदगांव। आगामी 26 अप्रैल को दूसरे चरण के चुनाव में कांग्रेस और भाजपा ने स्टार प्रचारक के रूप में राजनांदगांव संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशियों के लिए 21 अप्रैल को जनसभा रखी है। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जहां कुमर्दा में एक महती जनसभा को संबोधित कर पार्टी प्रत्याशी संतोष पांडे के लिए मतदान करने की अपील करेंगे, वहीं कुमर्दा से लगभग 10 किमी पहले मोहड़ में आयोजित एक विशाल जनसभा को कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी संबोधित करते कांग्रेस प्रत्याशी भूपेश बघेल के लिए समर्थन देने का आह्वान करेंगी।
कुमर्दा खुज्जी विधानसभा का हिस्सा है, वहीं मोहड़ डोंगरगांव विधानसभा के अधीन है। एक ही दिन दोनों दिग्गजों की मौजूदगी से दोनों प्रमुख राजनीतिक दल अपने-अपने प्रत्याशी के पक्ष में माहौल बनाएंगे। बताया जा रहा है कि आमसभा को लेकर कांग्रेस-भाजपा की व्यापक तैयारी चल रही है। रविवार 21 अप्रैल को दोपहर योगी आदित्यनाथ कुमर्दा के सागर ग्राउंड में बड़ी सभा करेंगे। वहीं कांग्रेस की राष्ट्रीय नेत्री प्रियंका गांधी दोपहर 2 बजे मोहड़ में आमसभा को संबोधित करेंगी।
0 Comments